विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2011

कृष्णा का ऑस्ट्रेलिया दौरा, यूरेनियम पर होगी बात

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एसएम कृष्णा मंगलवार से शुरू होने वाली तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा में परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के सदस्य इस देश को भारत को यूरेनियम की आपूर्ति करने के लिए फिर से मनाने की कोशिश करेंगे। एक अधिकारी ने कहा कि कृष्णा बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री केविन रूड से मेलबर्न में मिलेंगे। वे प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड से भी इस मसले पर चर्चा कर सकते हैं। कृष्णा वहां आपसी द्विपक्षीय मुद्दों के अतिरिक्त एशिया में सुरक्षा के मुद्दों पर सहयोग और एशिया पैसेफिक इकनॉमिक कम्युनिटी में भारत की सदस्यता के मुद्दे पर भी बात कर सकते हैं। दोनों विदेश मंत्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ऑस्ट्रेलिया यात्रा और इस साल पर्थ होने वाले राष्ट्रमंडल राष्ट्र प्रमुखों की बैठक के बारे में भी बात कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कृष्णा, ऑस्ट्रेलिया, दौरा, यूरेनियम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com