विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2019

किम जोंग उन ने भेजा ट्रंप को 'खूबसूरत पत्र', अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- हम दोनों को हो गया है प्यार

हनोई में फरवरी में हुई शिखर वार्ता असफल रहने की तमाम अटकलों के बावजूद ट्रंप ने कहा कि वह तीसरी बैठक को तैयार हैं.

किम जोंग उन ने भेजा ट्रंप को 'खूबसूरत पत्र', अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- हम दोनों को हो गया है प्यार
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि किम जोंग उन के साथ तीसरी बैठक को तैयार हैं.
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्हें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन का एक खूबसूरत पत्र मिला है. किम पर विश्वास कायम रखने का संकेत देते हुए ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि उत्तर कोरियाई नेता अपनी बात पर कायम रहे. यह मेरे लिए अहम है. हालांकि, ट्रंप ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि पत्र में क्या लिखा था. उन्होंने पहले के पत्रों को खूबसूरत बताया और कहा कि उन्हें और उत्तर कोरियाई नेता को एक-दूसरे से प्यार हो गया है.

अमेरिकन मोटरसाइकिलों पर भारत लगाता है 100 फीसदी टैक्स, हम 'बेवकूफ' नही हैं : डोनाल्ड ट्रंप

हनोई में फरवरी में हुई शिखर वार्ता असफल रहने की तमाम अटकलों के बावजूद ट्रंप ने कहा कि वह तीसरी बैठक को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा हो सकता है. वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भी नई शिखर वार्ता का समर्थन किया. 

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भी नई शिखर वार्ता का समर्थन किया. बोल्टन ने मंगलवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल से कहा, ‘हम तैयार हैं जब भी वे चाहें.'

डोनाल्ड ट्रंप ने NASA को लगाई फटकार, ट्वीट कर कहा - हम चांद पर जा रहे हैं कहना बंद करें

बता दें बीते माह आई एक रिपोर्ट में सामने आया था कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच दूसरी शिखर वार्ता असफल रहने के बाद उत्तर कोरिया ने अमेरिका के लिये अपने विशेष दूत को मौत के घाट उतार दिया है.  (इनपुट-भाषा)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: