विज्ञापन
This Article is From May 14, 2022

उत्तर कोरिया में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई किम जोंग उन की सिरदर्दी, लिया ये अहम फैसला

उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरिया में शुक्रवार को कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हुईं. जिस वजह से किम जोंग उन ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है और साथ ही कोरोना से बचाव के उपायों को और अधिक बढ़ाए जाने का निर्देश भी दिया है.

उत्तर कोरिया में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई किम जोंग उन की सिरदर्दी, लिया ये अहम फैसला
उत्तर कोरिया में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले
प्योंगयांग:

कोरोना महामारी ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की चिंता बढ़ा दी है. हाल ही में उन्होंने केसीएनए समाचार एजेंसी के हवाले से कहा कि देश कोरोना की वजह से देश स्थापना के बाद सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है. केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा कि देश को कोरोनोवायरस विरोधी उपायों को लागू करने पर ध्यान देना चाहिए और बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए उन्हें बढ़ावा देना चाहिए.

समाचार एजेंसी के अनुसार, देश में 17,400 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद कुल संक्रमणों की कुल संख्या 520,000 हो गई है. स्पुतनिक न्यूज एजेंसी के अनुसार, कोरोनोवायरस मामलों के कारण 21 की मौत भी हुई. उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को कोरोनोवायरस से होने वाली पहली मौत की भी पुष्टि की. जबकि देश में कल कम से कम छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी. गुरुवार को, देश ने COVID-19 ओमीक्रॉन वेरिएंट के अपने पहले मामले की रिपोर्ट करने के बाद "राष्ट्रीय आपातकाल" की घोषणा की.

योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि इसी के साथ उत्तर कोरिया का कोरोनावायरस मुक्त दावा समाप्त हो गया है.  उत्तर कोरियाई नेता ने सभी मोर्चों, वायु और समुद्र पर सीमाओं पर कड़ी सतर्कता का आदेश दिया, इसके अलावा, उत्तर कोरियाई अधिकारियों ने कहा कि बुखार से पीड़ित रोगियों से एकत्र किए गए नमूनों से संकेत मिलता है कि वे ओमीक्रॉन वेरिएंट के समान थे.

ये भी पढ़ें: 'अब तक कम ही बोला, लेकिन अब खुलकर बोलूंगा', Twitter में बड़े बदलावों पर CEO पराग अग्रवाल

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के अनुसार, देश के नेता किम जोंग उन सहित शीर्ष अधिकारियों ने प्रकोप पर चर्चा करने के लिए एक पोलित ब्यूरो की बैठक की. किम ने सभी अधिकारियों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर संभावना को अवरुद्ध करने का निर्देश दिया. उत्तर कोरिया ने जोर देकर कहा कि उनका उद्देश्य वायरस के प्रसार को प्रबंधित करना और रोकना है.

VIDEO: आज सुबह की सुर्खियां : 14 मई, 2022

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: