विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2016

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने परमाणु हथियार तैयार रखने का दिया आदेश

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने परमाणु हथियार तैयार रखने का दिया आदेश
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन (फाइल फोटो)
सियोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने आदेश दिया है कि किसी समय ऐहतियातन इस्तेमाल के लिए परमाणु हथियारों को तैयार रखा जाना चाहिए। इस कदम से कोरिया प्रायद्वीप में सैन्य हलचल बढ़ने के आसार हैं।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार किम ने कहा कि उत्तर कोरयिा के परमाणु हथियारों को तैयार रखा जाना चाहिए ताकि किसी भी समय इनको दागा जा सके।

उन्होंने चेतावनी दी कि कोरियाई प्रायद्वीप में परिस्थिति इतनी खतरनाक हो चुकी है कि प्योंगयांग को अपनी सैन्य रणनीति को ‘ऐहतियातन हमले’ की ओर ले जाना पड़ा है।

इस तरह के उकसाउ बयान उत्तर कोरिया से नियमित तौर पर दिए जाते रहे हैं।

अमेरिका ने किम की टिप्पणी पर ज्यादा तव्वजो नहीं दी। अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उत्तर कोरिया के परीक्षण या परमाणु हथियार डिजाइन करने और इसे आईसीबीएम के साथ फिट करने की उसकी क्षमता नहीं देखी है।’’

अधिकारी ने कहा कि इसके बावजूद ‘हमारे सुरक्षा बल जरूरत पड़ने पर हमले को नाकाम करने के लिए तैयार हैं।’ दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से किसी भी उकसाने वाली कार्रवाई पर ‘कड़ी सजा’ मिलगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, किम जोंग उन, परमाणु हथियार, दक्षिण कोरिया, North Korea, Kim Jong Un, Atomic Weapons, South Korea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com