विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2018

किम जोंग उन ने सिंगापुर के PM से की भेंट, 12 जून को डोनाल्ड ट्रंप से होगी मुलाकात

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने आज सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लुंग से मुलाकात की. मंगलवार को उत्तर कोरिया के नेता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वार्ता करेंगे.

किम जोंग उन ने सिंगापुर के PM से की भेंट, 12 जून को डोनाल्ड ट्रंप से होगी मुलाकात
किम जोंग उन ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसीन लूंग से मुलाकात की.
सिंगापुर: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने आज सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लुंग से मुलाकात की. मंगलवार को उत्तर कोरिया के नेता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वार्ता करेंगे. किम ने ली से कहा, 'सारी दुनिया की नजर उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन पर है. आपके प्रयासों के लिए शुक्रिया कि हम ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के लिए तैयारी पूरी कर पाए.
 
इस बीच उत्तर कोरिया के साथ ऐतिहासिक सम्मेलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी सिंगापुर पहुंच गए हैं. इस अहम सम्मेलन में प्योंगयांग के परमाणु निरस्त्रीकरण का मुद्दा बातचीत के एजेंडे में शीर्ष पर रहेगा. ट्रंप और किम के बीच मंगलवार को होने वाला यह सम्मेलन किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता के बीच पहली बैठक होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बैठक को शांति की ‘ एकमात्र पहल ’ बताया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com