कोपनहेगन:
डेनमार्क के उच्च न्यायालय ने पुरुलिया में हथियार गिराए जाने के मामले में किम डेवी की प्रत्यर्पण संबंधी याचिका खारिज कर दी है। यह फैसला सीबीआई के लिए करारा झटका है। डेनमार्क की सरकार ने दो शर्तों पर किम के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे थी। पहली शर्त थी कि किम को फांसी की सजा नहीं दी जाएगी और दूसरी शर्त के मुताबिक अगर उसे जेल होती है तो सजा वह डेनमार्क की जेल में काटेगा। इस आदेश को किम डेवी ने चुनौती दी थी। तब फैसला किम डेवी के पक्ष में गया था। डेनमार्क सरकार ने उस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। सीबीआई की प्रवक्ता धारिनी मिश्रा के मुताबिक किम डेवी अपना गुनाह डेनमार्क की कोर्ट के साथ मीडिया में भी कबूल कर चुका है। सुनवाई के दौरान वो भारत में जेलों की हालत और खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड के बारे में बहस करता है। हालांकि यह अंतिम फैसला नहीं है और इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की जा सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डेनमार्क, हथियार, फैसला, हाईकोर्ट, बंगाल