विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2013

खुर्शीद ने चोगम में प्रधानमंत्री के नहीं आ पाने पर जताया अफसोस

खुर्शीद ने चोगम में प्रधानमंत्री के नहीं आ पाने पर जताया अफसोस
कोलंबो:

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस बात पर अफसोस जताया है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की शिखर बैठक (चोगम) की बैठक के लिए यहां नहीं आ सके और जाफना का दौरा नहीं कर सके।

खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘क्या यह दुखद नहीं है? किसको जिम्मेदार कहेंगे? मैं चाहता था कि मेरे प्रधानमंत्री पहले वहां (जाफना) जाएं। मैं वहां जाने वाला दूसरा विदेश मंत्री था। परंतु मैं इसके लिए किसे जिम्मेदार कहूं। मैं इस बात पर निराश हूं कि उस इलाके में अपने प्रधानमंत्री को नहीं ले जा सका जहां हम 50,000 आवासों का निर्माण करा रहे हैं।’

खुर्शीद ने कहा, ‘हम जाफना में जिन सड़कों और दूसरी परियोजनाओं का निर्माण कर रहे हैं, उसे हम उन्हें नहीं दिखा सके।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com