अपनी राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी पर असमान्य रूप से भारत के सख्त रुख अख्तियार करने से अमेरिका को इस मामले में हुई चूक की जांच के लिए 'अंतर एजेंसी समीक्षा' शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
इस मामले को लेकर भारत में काफी विरोध हुआ और द्विपक्षीय संबंधों में तनाव देखने को मिला।
इसमें शामिल अमेरिकी विभागों में व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, विदेश विभाग और न्याय विभाग शामिल है।
सूत्रों ने बताया, 'इस मामले में हुई चूकों पर विचार करने के लिए फिलहाल एक अंतर एजेंसी समीक्षा चल रही है।' इस मामले से निपटने के दौरान 'फैसला लेने में हुई गलती' को स्वीकार किए जाने की बात कहते हुए सूत्रों ने बताया कि विदेश विभाग के नेतृत्व में अंतर एजेंसी टीम इसका यथाशीघ्र हल करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है।
अब यह मामला न्यायापालिका के पाले में है, जजों पर भी काफी कुछ निर्भर है जिसे लेकर न्याय विभाग और न्यूयार्क का दक्षिण जिला सक्रिय रूप से लगा हुआ है।
यह माना जा रहा है कि जिस तरीके से समूचे मुद्दे को लिया गया उस पर रक्षा विभाग ने भी नाराजगी जताई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं