विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2013

खालिदा जिया ने हिन्दुओं पर हमलों की निंदा की, जांच की मांग की

ढाका: बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी नेता खालिदा जिया ने चरमपंथी जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं द्वारा देश के विभिन्न भागों में हिन्दुओं पर कथित रूप से हमलों की निंदा करते हुए हमले के साजिशकर्ताओं को सजा की मांग की।

खालिदा ने हालांकि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के सहयोगी जमात-ए-इस्लामी का कहीं भी जिक्र नहीं किया जबकि पीड़ितों के अनुसार, जमात नेता दिलवर हुसैन सैयदी को पिछले सप्ताह युद्ध अपराध पंचाट द्वारा मृत्युदंड दिए जाने के बाद से इस संगठन ने हिन्दुओं के खिलाफ हमले किए और उनके घरों तथा मंदिरों को जलाया।

1 मार्च को बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा ने देश का सांप्रदायिक सौहार्द खत्म करने और जनता के लोकतांत्रिक आंदोलन का रास्ता बदलने के उद्देश्य से हमले की साजिश रचने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।

अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के कई दिनों के बाद अब उन्होंने मांग की है कि सरकार ‘तटस्थ’ जांच द्वारा साजिशकर्ताओं की पहचान करके उन्हें सजा दे और पीडितों को मुआवजा दिया जाए।

खालिदा ने कहा, मैं प्रशासन और कानून प्रवर्तन अधिकारियों से अल्पसंख्यकों पर इस तरह के हमले कड़ाई से रोकने की मांग करती हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खालिदा जिया, बांग्लादेश, हिन्दुओं पर हमला, Khaleda Zia, Attacks On Hindus, Bangladesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com