इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच के सभी मुद्दों को हल किया जाना चाहिए ताकि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को सुनिश्चित किया जा सके।
भारत और पाकिस्तान के बीच बीते साल बहाल हुई वार्ता पर पहली बार सार्वजनिक तौर पर बयान देते हुए कयानी ने कहा, ‘‘सभी मुद्दों का हल और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व दोनों देशों के लिए जरूरी है। इस बारे में कोई संदेह नहीं है।’’ कयानी ने आज सियाचिन सेक्टर के गियारी इलाके का दौरा करने के बाद स्कारदू में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। पिछले दिनों हिमस्खलन के कारण सियाचिन में 138 लोग दब गए थे। इनमें ज्यादातर पाकिस्तानी सैनिक हैं।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘कोई न कोई समाधान होगा और हम चाहते हैं कि सियाचिन मुद्दे का हल निकलना चाहिए। सियाचिन और अन्य मुद्दों का समाधान होना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा कि सियाचिन से सैनिकों की वापसी माहौल में सुधार के लिए जरूरी है और इस मसले का हल भारत एवं पाकिस्तान की ओर से निकाला जाना चाहिए।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख कयानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ इस हादसे वाले इलाके के दौरे पर पहुंचे थे। कयानी ने कहा कि सियाचिन का मुद्दा भारत और पाकिस्तान की ओर से हल किए जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत की किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए सियाचिन में सैनिक तैनात कर रखे हैं।
पाक सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘दुनिया जानती है कि हम सियाचिन में क्यों हैं। सियाचिन से सैनिकों को हटाना माहौल में सुधार के लिए जरूरी है।’’ कयानी ने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आवाम का भला होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सेना में हैं और इसे अच्छी तरह समझते हैं कि रक्षा और विकास के बीच बेहतरीन संतुलन होता है।’’
भारत और पाकिस्तान के बीच बीते साल बहाल हुई वार्ता पर पहली बार सार्वजनिक तौर पर बयान देते हुए कयानी ने कहा, ‘‘सभी मुद्दों का हल और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व दोनों देशों के लिए जरूरी है। इस बारे में कोई संदेह नहीं है।’’ कयानी ने आज सियाचिन सेक्टर के गियारी इलाके का दौरा करने के बाद स्कारदू में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। पिछले दिनों हिमस्खलन के कारण सियाचिन में 138 लोग दब गए थे। इनमें ज्यादातर पाकिस्तानी सैनिक हैं।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘कोई न कोई समाधान होगा और हम चाहते हैं कि सियाचिन मुद्दे का हल निकलना चाहिए। सियाचिन और अन्य मुद्दों का समाधान होना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा कि सियाचिन से सैनिकों की वापसी माहौल में सुधार के लिए जरूरी है और इस मसले का हल भारत एवं पाकिस्तान की ओर से निकाला जाना चाहिए।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख कयानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ इस हादसे वाले इलाके के दौरे पर पहुंचे थे। कयानी ने कहा कि सियाचिन का मुद्दा भारत और पाकिस्तान की ओर से हल किए जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत की किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए सियाचिन में सैनिक तैनात कर रखे हैं।
पाक सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘दुनिया जानती है कि हम सियाचिन में क्यों हैं। सियाचिन से सैनिकों को हटाना माहौल में सुधार के लिए जरूरी है।’’ कयानी ने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आवाम का भला होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सेना में हैं और इसे अच्छी तरह समझते हैं कि रक्षा और विकास के बीच बेहतरीन संतुलन होता है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kayani On India Pakistan Peace Talks, Pakistan General Kayani, India Pakistan Relations, भारत-पाकिस्तान संबंध, पाकिस्तानी जनरल कयानी, भारत पाक में शांति वार्ता