विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2019

पाकिस्‍तान ने फिर गाया कश्‍मीर राग, राष्‍ट्रपति ने कहा, "कश्मीरी और पाकिस्तानी एक हैं"

पाकिस्तान के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के भारत सरकार के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान सरकार का रुख दोहराया.

पाकिस्‍तान ने फिर गाया कश्‍मीर राग, राष्‍ट्रपति ने कहा, "कश्मीरी और पाकिस्तानी एक हैं"
पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी ने कहा कि पाक भारत के फैसले के खिलाफ यूएन जाएगा (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Pakistan President Arif Alvi) ने बुधवार को कहा कि 'कश्मीरी और पाकिस्तानी एक हैं' और उनका देश तथा देशवासी कश्मीर के लोगों के साथ खड़े रहेंगे. इस्‍लामाबाद में पाकिस्तान के 73वें स्वतंत्रता दिवस (Pakistan Independence Day) पर आयोजित मुख्य समारोह के दौरान उन्‍होंने जम्मू-कश्मीर (jammu-Kashmir) का विशेष दर्जा खत्म करने के भारत सरकार के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान सरकार का रुख दोहराया. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद, नई दिल्ली के फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का रुख करेगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर के विशेष दर्जे में बदलाव कर भारत ने न केवल संयुक्त राष्ट्र के संकल्प का बल्कि शिमला समझौता का भी उल्लंघन किया है. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने पाकिस्तान को दी स्वतंत्रता दिवस पर बधाई

वहीं, भारत ने अंतररष्ट्रीय समुदाय को साफ तौर पर कह दिया है कि अनुच्छेद-370 (Article 370) के तहत जम्मू-कश्मीर को दिया गया विशेष दर्जा खत्म करने का फैसला पूरी तरह से उसका आंतरिक मामला है. साथ ही भारत ने पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने की सलाह दी है. 

अल्वी ने अपने भाषण में कश्मीर के लोगों को पाकिस्तान के समर्थन का भरोसा दिया. सरकारी एजेंसी एसोसिएट प्रेस ऑफ पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में अल्वी के हवाले से लिखा, "हम उन्हें किसी भी स्थिति में अकेला नहीं छोड़ेंगे. कश्मीरी और पाकिस्तानी एक हैं. हमारा दुख एक है और उनके आंसू हमारे दिलों तक पहुंचते हैं. हम उनके साथ हैं और रहेंगे." उन्होंने कहा कि भारत नियंत्रण रेखा पर गैर सैन्य इलाकों को निशाना बनाकर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करता रहा है.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा, "पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और कश्मीर विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहता है, लेकिन भारत हमारी शांति की नीति को कमजोरी समझने की भूल न करे." 

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान ने माना आसान नहीं कश्मीर मुद्दे को UN में ले जाना

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पूरे देश में पाकिस्तानियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया. मस्जिदों में आयोजित विशेष नमाज में देश में शांति और संपन्नता की दुआएं मांगी गई.

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने स्वतंत्रता दिवस को 'कश्मीर एकता दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के भारत के फैसले के खिलाफ 15 अगस्त को (भारत के स्वतंत्रता दिवस पर) उसने 'काला दिवस' मनाने का फैसला किया है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan On Article 370, Pakistan Independance Day, राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com