विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2013

शरीफ ने कहा, कश्मीर एक ‘राष्ट्रीय मुद्दा और गले की फांस’

शरीफ ने कहा, कश्मीर एक ‘राष्ट्रीय मुद्दा और गले की फांस’
नवाज शरीफ का फाइल फोटो।
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को युद्ध पर अपने संसाधनों को जाया करने के बजाय गरीबी और जहालत का मुकाबला करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए।

शरीफ ने इसी साल जून में पदभार संभालने के बाद राष्ट्र के नाम दिए अपने पहले संबोधन में कहा कि कश्मीर एक ‘राष्ट्रीय मुद्दा और गले की फांस’ है तथा इसका समाधान उनके तथा दूसरे पाकिस्तानियों के लिए बहुत अहम है। उन्होंने आगाह किया पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किए बिना कोई लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता और ‘ऐसे में हमें अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, अपनी आंतरिक और बाहरी समस्याओं को दूर करने तथा बिजली संकट एवं आतंकवाद से निपटने पर ध्यान देना चाहिए।’

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान और भारत को गरीबी और जहालत को दूर करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, कश्मीर, राष्ट्रीय मुद्दा, गले की फांस, Kashmir, Pakistan, Jugular Vein, Nawaz Sharif