विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2011

कश्मीर मुद्दा पाकिस्तान की जीवन रेखा : गिलानी

इस्लामाबाद: कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच होने वाली महत्वपूर्ण बातचीत से एक दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह मुद्दा पाकिस्तान की जीवन रेखा है। उन्होंने कश्मीरी लोगों को अपने पूर्ण राजनीतिक राजनयिक और नैतिक समर्थन का आश्वासन दिया। गिलानी ने पाक अधिकृत कश्मीर के पालंद्री में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और कश्मीर मुद्दे का एक गहरा संबंध है। आज दो दिवसीय वार्ता शुरू करने वाले भारत-पाकिस्तान के विदेश सचिवों का शुक्रवार को कश्मीर मुद्दे पर वार्ता करने का कार्यक्रम है। दोनों के बीच आज हुई बातचीत आतंकवाद और 2008 के मुम्बई हमलों से जुड़े संदिग्ध लोगों के मुकदमे सहित शांति एवं सुरक्षा के मुद्दों पर केंद्रित रही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, गिलानी, Kashmir, Gilani