विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2011

करजई के सलाहकार और एक सांसद की हत्या

काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के एक वरिष्ठ सलाहकार जान मोहम्मद खान और उनके घर पर मौजूद एक सांसद की अज्ञात बंदूकधारियों ने रविवार शाम उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम आठ बजे कारताई चार इलाके में स्थित उनके घर में ही खान और एक सांसद हाशिम वातानवल की हत्या कर दी गई। हमलावरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच चली मुठभेड़ में एक बंदूकधारी भी मारा गया जबकि एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। इस घटना के बाद से ही इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों की संख्या तीन थी। अफगान और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सेनाओं ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। अपने आप को आतंकवादी संगठन तालिबान का प्रवक्ता बताने वाले जबिउल्ला मुहाजिद ने मीडिया को भेजे गए एक ई-मेल में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा है कि खान की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह तालिबान के खिलाफ अभियान में गठबंधन सेनाओं की सहायता कर रहे थे। गौरतलब है कि खान जनवरी 2002 से मार्च 2006 तक उरुजगन प्रांत के गवर्नर रह चुके थे। राष्ट्रपति हामिद करजई के भाई अहमद वाली करजई की हत्या के एक सप्ताह के भीतर ही तालिबानी आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com