विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2011

कराची में हिंसा भड़की, 14 की मौत

कराची: अवामी नेशनल पार्टी के एक शीर्ष नेता पर गुरुवार को हुए हमले के बाद भड़की हिंसा की जद में पाकिस्तान की औद्योगिक राजधानी कराची आ गई और कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। बशीर जान पर हमले के बाद जियो न्यूज टेलीविजन के एक युवा संवाददाता वली बाबर की हत्या की गई। इसके बाद हिंसा भड़की और पुलिस एवं अर्ध सैनिक रेंजर शहर के अनेक हिस्सों में हालात पर काबू पाने में नाकाम रहे। हिंसा के चलते लोग दहशतजदा हैं। लोग घरों में रहना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें हिंसा की और घटनाओं का अंदेशा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरंगी, ख्वाजा अजमेर नगरी और बनारस समेत शहर के विभिन्न इलाकों में हत्याएं हुई हैं। बनारस में एक बस पर गोलीबारी की गई, जिसमें छह मुसाफिर घटनास्थल पर ही मारे गए। लियाकताबाद और बनारस मेट्रोविले में अलग अलग घटनाओं में दो और लोगों की मौत हुई। कोरंगी चकरो में बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं, जिसमें एक आदमी की मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कराची, राजनीतिक हिंसा