पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में बोहरा समुदाय की एक मस्जिद के बाहर एक मोटरसाइकिल में लगाए गए बम में विस्फोट होने से कम से कम दो लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। घटना के समय मस्जिद में जुमे की नमाज चल रही थी।
शहर के आरामबाग पुलिस थाने के पास स्थित सालेह मस्जिद के प्रवेश द्वार पर उस समय बम विस्फोट हुआ, जब लोग नमाज के बाद बाहर आ रहे थे। पहली बार कराची में बोहरा समुदाय की किसी मस्जिद के बाहर बम विस्फोट किया गया है। घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में ले जाया गया।
अस्पताल के एक डॉक्टर ने दो लोगों के मारे जाने की जानकारी दी। विस्फोट के तत्काल बाद शहर के व्यस्त वाणिज्यिक इलाके में डर और घबराहट का मौहाल बन गया। करीब 1.8 करोड़ लोगों की आबादी वाला कराची शहर आपराधिक, जातीय, राजनीतिक और सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित होता रहा है और इनसे हर साल सैकड़ों लोगों की जानें जा रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं