इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि कराची हिंसा में इस्राइली हथियारों की मौजूदगी इस बात की ओर इशारा करते हैं कि हिंसा के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है। एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक इस्लामाबाद में रविवार को मलिक ने कहा, "हिंसा भड़काने के आरोप में 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस्राइल में निर्मित एके-45 सहित कई हथियार मिले हैं। इससे यह साबित होता है कि कराची हिसा में विदेशी ताकतों का हाथ है।" कराची में पांच जुलाई को हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। स्थिति में हालांकि आंशिक तौर पर सुधार हुआ था लेकिन सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य और प्रांत के मंत्री जुल्फीकार मिर्जा द्वारा मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) की आलोचना करने के बाद फिर हिंसा भड़क उठी। मलिक ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि इन हथियारों की आपूर्ति कौन कर रहा है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि हिंसा में मारे गए 66 फीसदी लोग अपनी जातीय दुश्मनी की वजह से मारे गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कराची हिंसा, विदेशी ताकत, रहमान मलिक