![पाकिस्तान में भी आईएस की मौजूदगी : पूर्व मंत्री रहमान मलिक पाकिस्तान में भी आईएस की मौजूदगी : पूर्व मंत्री रहमान मलिक](https://i.ndtvimg.com/i/2014-11/rehman-malik_295x200_41417076804.jpg?downsize=773:435)
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता एवं आंतरिक मामलों के पूर्व मंत्री रहमान मलिक ने दावा किया है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की मौजूदगी पाकिस्तान में भी है। इस बारे में उनके पास सबूत हैं।
'डॉन ऑनलाइन' के मुताबिक मलिक ने बताया, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चाहिए कि कई देशों में तेजी से पैर फैलाते जा रहे आईएस के खतरे से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराए और सार्क का इस्तेमाल इस आतंकवादी संगठन के बारे में सूचनाएं और जानकारियां साझा करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच के रूप में करे।
उन्होंने कहा, मेरे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि आईएस का तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ संपर्क है। संभव है कि जल्द ही किसी तालिबानी नेता का नाम पाकिस्तान में आईएस प्रमुख के रूप में घोषित कर दिया जाए। उन्होंने कहा, मैं राष्ट्र को दस्तावेजी सबूतों से अवगत कराऊंगा और जल्द ही उन्हें सार्वजनिक भी करूंगा।
मलिक ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) सरकार की संभावित खतरे को लेकर ढुलमुल रवैये पर निराशा जताई और कहा कि सरकार देश के अंदर आईएस की मौजूदगी का पता लगाने के लिए कुछ भी नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा, इससे पहले कि तालिबान की तरह आईएस भी देश में अपने आतंकवाद का प्रभुत्व जमा ले, सरकार को इस मुद्दे पर गंभीर कदम उठाने चाहिए। मलिक ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से आग्रह किया कि आईएस को पाकिस्तान में पांव जमाने से रोकने के लिए विशेष कार्यबल का गठन करे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं