कराची:
पाकिस्तान में कराची शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्र लयारी में चार मंजिला इमारत ढहने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है। पुलिस और बचाव दल के अधिकारियों ने कहा कि वे कड़ी मेहनत करके चार मंजिला इमारत के मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगे हैं। शहर के आयुक्त मोहम्मद हुसैन ने कहा कि बचाव दल के सदस्यों ने अब तक 12 शवों को बाहर निकाला है, लेकिन मलबे में करीब 28 अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कराची, इमारत, हादसा