विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2011

पाक में बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत

कराची: पाकिस्तान के दक्षिणी कराची शहर में स्थित जुआघर में हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में 19 व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 45 अन्य घायल हो गए। सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री सगीर अहमद ने मरने वालों की संख्या 16 बताई लेकिन टेलीविजन चैनल एक्सप्रेस ने कहा कि इस विस्फोट में 19 लोग मारे गए हैं। क्षेत्र के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इकबाल महमूद ने संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक जांच में इस बात के संकेत मिलते हैं कि जाहिद अपार्टमेंट्स के बदमाशों ने मेज के नीचे विस्फोटक लगाया था। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि जो बम फटा उसमें से निकले छर्रे से अधिकतर व्यक्ति मारे गए। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया था कि सशस्त्र बदमाश क्लब में घुसे और हैंड ग्रेन्रेड और अन्य विस्फोटक फेंके जिससे इतने लोगों की मौत हुई और इतना व्यापक नुकसान हुआ लेकिन शहर के पुलिस प्रमुख फयाज लेघारी ने संवाददाताओं को बताया कि यह हमला अंदर बम विस्फोट के बाद हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कराची, 19 व्यक्तियों की मौत, ब्लास्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com