कोलकाता:
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने गुरुवार को कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता पाने के सर्वथा योग्य है।
कैमरन ने यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों के साथ 40 मिनट तक चली अपनी चर्चा के दौरान कहा, 'हमें आधुनिक सुरक्षा परिषद चाहिए। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक स्थायी सदस्य के रूप में भारत को शामिल किया जाना चाहिए।'
कैमरन ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र संपूर्ण नहीं है, लेकिन दुनिया में इस तरह का संगठन होना अच्छा है। हमें निश्चित रूप से संयुक्त राष्ट्र का समर्थन करना चाहिए।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं