आईएमएफ के पूर्व प्रमुख डोमिनिक कान ने यौन उत्पीड़न के मामले में नजरबंदी से रिहाई के बाद पत्नी के साथ एक इतालवी रेस्तरां में भोजन किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
न्यूयॉर्क:
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान ने यौन उत्पीड़न के मामले में नजरबंदी से रिहाई के बाद अपनी पत्नी के साथ एक इतालवी रेस्तरां में भोजन किया। एएफपी संवाददाता ने स्ट्रॉस कान और एनी सिंक्लेर को एक अन्य दंपति के साथ मैनहट्टन के अपर ईस्ट साइड में स्थित एक इतालवी रेस्तरां में देखा। वहां मौजूद कनाडाई सिल्विया ग्रोट्टोला के मुताबिक स्ट्रॉस कान और उनकी पत्नी को नजदीकी टेबल पर भोजन कर रहे जोड़े ने बधाई दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोमनिक स्ट्रॉस कान, नजरबंदी, यौन उत्पीड़न, आईएमएफ