काबुल:
तालिबान के आत्मघाती हमलावरों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित एक प्रमुख होटल पर हमला कर दिया। इसके बाद उनके और अफगान कमांडों बलों के बीच लगभग 10 घंटे तक चले संघर्ष में कम से कम 10 लोग मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी शैली में बने इंटरकॉन्टिनेंटल होटल की छत पर तड़के तालिबानी लड़ाकों के हमले के बाद अफगान कमांडो की ओर से की कई कार्रवाई में सभी 8 लड़ाके मारे गए। रात के समय गोलीबारी की आवाज साफ सुनी जा सकती थी तथा होटल के एक हिस्से में आग भी लग गई। 1960 के दशक में निर्मित यह सरकारी होटल वैश्विक इंटर कॉन्टिनेटल शृंखला का होटल नहीं है, लेकिन इसकी भव्यता की वजह से यहां अक्सर बड़े आयोजन किए जाते हैं। जिस समय यहां हमला हुआ, उस समय अफगान सुरक्षा संबंधी एक बैठक हो रही थी, जिसमें कई प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा कई गणमान्य अतिथि यहां आयोजित एक विवाह समारोह की पार्टी में भाग लेने आए थे। काबुल के पुलिस प्रमुख अयूब सलांगी ने बताया कि हमले में 10 लोग मारे गए। इनमें ज्यादातर होटल के कर्मचारी थे। इसके साथ ही तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सिद्दीक सिद्दिकी ने इस हमले में मारे गए लोगों की पहचान दो पुलिसकर्मी और आठ नागरिकों के रूप में की और कहा कि इसमें आठ अन्य नागरिक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मारे गए होटलकर्मी हमले के समय पहली मंजिल पर स्थित बरामदे में थे। देश के रक्षा विभाग ने कहा कि इस कार्रवाई में अफगान कमांडो की सहायता करने वाले न्यूजीलैंड के विशेष बल दो सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं। एएफपी के एक फोटोग्राफर ने कार्रवाई के बाद करीब पश्चिमी विशेष बल के छह सैनिकों को होटल से बाहर निकलते हुए देखा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
काबुल, इंटरकॉन्टिनेंटल, होटल, आतंकी, हमला