 
                                            काबुल में अमेरिकन यूनिवर्सिटी पर हमले बाद तैनात सुरक्षाकर्मी
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                काबुल: 
                                        अफगानिस्तान के काबुल में 'अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान' पर आतंकवादी हमले में 12 लोगों की मौत हो गई. काबुल पुलिस के प्रवक्ता बसीर मुजाहिद ने गुरुवार को बताया कि विश्वविद्यालय पर हुए हमले में मृतकों में सात छात्र, तीन पुलिसकर्मी और दो सुरक्षाकर्मी हैं.
विश्वविद्यालय में हुए हमले के लगभग 10 घंटे बाद गुरुवार तड़के पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर की तलाशी ली और परिसर में विस्फोटकों और हथियारों के साथ घुस आए दो हमलावरों को मार गिराया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से सीएनएन को बताया कि बंदूकधारियों ने विस्फोट किया और गोलीबारी की. अन्य हमलावर इमारतों में घुसे हैं. अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
बीबीसी के मुताबिक, पुलिस ने इस हमले को जटिल बताया. यह हमला बुधवार शाम लगभग सात बजे शुरू हुआ.
हमले के बाद विश्वविद्यालय की इमारत में कई घंटों तक फंसे रहे लोगों में से एक पुलित्जर पुरस्कार विजेता मसूद हुसैनी ने ट्वीट कर अपने अनुभव साझा किए और मदद की गुहार लगाई.
एक छात्र अहमद मुख्तार ने बीबीसी को बताया कि वह विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से लगभग 100 मीटर की दूरी पर थे. उन्होंने छह से 10 गोलियां चलने और बड़े विस्फोट की आवाज सुनी. अहमद ने कहा, "मैं बचने के लिए छह मीटर ऊंची दीवार पर चढ़ गया."
                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                विश्वविद्यालय में हुए हमले के लगभग 10 घंटे बाद गुरुवार तड़के पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर की तलाशी ली और परिसर में विस्फोटकों और हथियारों के साथ घुस आए दो हमलावरों को मार गिराया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से सीएनएन को बताया कि बंदूकधारियों ने विस्फोट किया और गोलीबारी की. अन्य हमलावर इमारतों में घुसे हैं. अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
बीबीसी के मुताबिक, पुलिस ने इस हमले को जटिल बताया. यह हमला बुधवार शाम लगभग सात बजे शुरू हुआ.
हमले के बाद विश्वविद्यालय की इमारत में कई घंटों तक फंसे रहे लोगों में से एक पुलित्जर पुरस्कार विजेता मसूद हुसैनी ने ट्वीट कर अपने अनुभव साझा किए और मदद की गुहार लगाई.
एक छात्र अहमद मुख्तार ने बीबीसी को बताया कि वह विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से लगभग 100 मीटर की दूरी पर थे. उन्होंने छह से 10 गोलियां चलने और बड़े विस्फोट की आवाज सुनी. अहमद ने कहा, "मैं बचने के लिए छह मीटर ऊंची दीवार पर चढ़ गया."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        अफगानिस्तान, काबुल, अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान, आतंकवादी हमला, Afghanistan, Kabul, American University Of Afghanistan, Terrorist Attack
                            
                        