यूक्रेन (Ukraine) के युद्धग्रस्त इलाकों से भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकालने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं. इसी दोरान, भारत सरकार द्वारा नियुक्त विशेष दूत के रूप में यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के निकासी प्रयासों की देख रेख कर रहे नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बुधवार को रोमानिया (Romania) और मोल्दोवा में भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव से रेस्क्यू ऑपरेशन और निकासी और उड़ान योजना के संचालन संबंधी मुद्दों को लेकर चर्चा करने के लिए मुलाकात की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट के जरिये बताया कि "रोमानिया और मोल्दोवा में भारतीय राजदूत,राहुल श्रीवास्तव से मुलाकात की और आने वाले दिनों में बुखारेस्ट और सुसेवा से निकासी और उड़ान योजना के लिए परिचालन मुद्दों पर चर्चा की. #ऑपरेशनगंगा पूरे गियर में!"
Met the Indian Ambassador to Romania & Moldova, Sh Rahul Shrivastava Ji to discuss the operational issues for evacuation and the flight plan from Bucharest & Suceava in the coming days. #OperationGanga in full gear! pic.twitter.com/I9h0N45IuA
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 1, 2022
उन्होंने ट्वीट किया, "आने वाले भारतीय छात्रों के लिए मोल्दोवा की सीमाएं खोल दी गई हैं. उचित आश्रय और भोजन की व्यवस्था की जाएगी. भारत के लिए आगे की उड़ान के लिए बुखारेस्ट की यात्रा की व्यवस्था करने के लिए बातचीत की जा रही है." इससे पहले सिंधिया, बुखारेस्ट हवाई अड्डे पर अपनी उड़ानों का इंतजार कर रहे भारतीय छात्रों से मिले और बातचीत की और उन्हें रोमानियाई राजधानी से उनके त्वरित प्रस्थान का आश्वासन दिया.
Moldova's borders have been opened for incoming Indian students. Proper shelter and food arrangements will be made.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 1, 2022
Talks are on to make arrangements for their journey to Bucharest for onward flight to India. @MEAIndia @DrSJaishankar @PMOIndia #OperationGanga
सिंधिया रोमानिया और मोल्दोवा में भारतीय नागरिकों के निकासी प्रयासों की देखरेख करेंगे. इससे पहले सिंधिया, बुखारेस्ट हवाई अड्डे पर अपनी उड़ानों का इंतजार कर रहे भारतीय छात्रों से मिले.
Ukraine Kharkiv Crisis : Indian Students फंसे बंकर में, सरकार पर निकला गुस्सा, लगाई गुहार भी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं