विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2022

यूक्रेन से छात्रों को लाने के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोमानिया में भारतीय राजदूत से की मुलाकात, ट्वीट किया ...'ऑपरेशनगंगा पूरे जोरों पर'

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बुधवार को रोमानिया (Romania) और मोल्दोवा में भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव से रेस्क्यू ऑपरेशन और निकासी और उड़ान योजना के संचालन संबंधी मुद्दों को लेकर चर्चा करने के लिए मुलाकात की.

यूक्रेन से छात्रों को लाने के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोमानिया में भारतीय राजदूत से की मुलाकात, ट्वीट किया ...'ऑपरेशनगंगा पूरे जोरों पर'
सिंधिया, बुखारेस्ट हवाई अड्डे पर उड़ानों का इंतजार कर रहे भारतीय छात्रों से मिले.
बुखारेस्ट:

यूक्रेन (Ukraine) के युद्धग्रस्त इलाकों से भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकालने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं. इसी दोरान, भारत सरकार द्वारा नियुक्त विशेष दूत के रूप में यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के निकासी प्रयासों की देख रेख कर रहे नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बुधवार को रोमानिया (Romania) और मोल्दोवा में भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव से रेस्क्यू ऑपरेशन और निकासी और उड़ान योजना के संचालन संबंधी मुद्दों को लेकर चर्चा करने के लिए मुलाकात की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट के जरिये बताया कि  "रोमानिया और मोल्दोवा में भारतीय राजदूत,राहुल श्रीवास्तव से मुलाकात की और आने वाले दिनों में बुखारेस्ट और सुसेवा से निकासी और उड़ान योजना के लिए परिचालन मुद्दों पर चर्चा की. #ऑपरेशनगंगा पूरे गियर में!"

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी, बॉर्डर चेक प्वाइंट्स पर अधिकारी वापसी में करेंगे मदद; 10 बातें

उन्होंने ट्वीट किया, "आने वाले भारतीय छात्रों के लिए मोल्दोवा की सीमाएं खोल दी गई हैं. उचित आश्रय और भोजन की व्यवस्था की जाएगी. भारत के लिए आगे की उड़ान के लिए बुखारेस्ट की यात्रा की व्यवस्था करने के लिए बातचीत की जा रही है." इससे पहले सिंधिया, बुखारेस्ट हवाई अड्डे पर अपनी उड़ानों का इंतजार कर रहे भारतीय छात्रों से मिले और बातचीत की और उन्हें रोमानियाई राजधानी से उनके त्वरित प्रस्थान का आश्वासन दिया.

इसे भी पढें : 'प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में घूस और जातिवाद के चलते विदेश जाते हैं मेधावी छात्र'- यूक्रेन में मारे गए छात्र के पिता बोले

सिंधिया रोमानिया और मोल्दोवा में भारतीय नागरिकों के निकासी प्रयासों की देखरेख करेंगे. इससे पहले सिंधिया, बुखारेस्ट हवाई अड्डे पर अपनी उड़ानों का इंतजार कर रहे भारतीय छात्रों से मिले. 

Ukraine Kharkiv Crisis : Indian Students फंसे बंकर में, सरकार पर निकला गुस्सा, लगाई गुहार भी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: