विकीलीक्स (Wikileaks) के संस्थापक जूलियन असांज (Julian Assange) को ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया. इक्वाडोर के दूतावास से ब्रिटिश पुलिस ने असांज को गिरफ्तार किया. मेट्रोपॉलिटन पुलिस सर्विस (MPS) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को उन्हें गिरफ्तार किया. जुलियन असांज 2012 से ही यहां शरण लिए हुए थे. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें 'जल्द से जल्द' वेस्टमिन्सटर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जायेगा. 47 वर्षीय असांजे पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किया था. वह वर्ष 2012 से लंदन स्थित दूतावास में शरण लिये हुए थे. यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोपों में स्वीडिश अधिकारी उनसे पूछताछ करना चाहते थे, जिसके बाद असांजे ने दूतावास में शरण मांगी थी.
AFP News Agency : British police arrest Wikileaks founder Julian Assange pic.twitter.com/Gry9G3wULw
— ANI (@ANI) April 11, 2019
हालांकि उस जांच को बाद में छोड़ दिया गया था, लेकिन असांज को डर था कि उन्हें अमेरिकी आरोपों का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित किया जा सकता है, जहां संघीय अभियोजक विकीलीक्स की जांच कर रहे हैं.
VIDEO: गुमराह कर रहे हैं पीएम : असांज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं