विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2014

यूएस : मैक्केन ने भी कहा, मोदी करें कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित

यूएस : मैक्केन ने भी कहा, मोदी करें कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित
वाशिंगटन:

वरिष्ठ रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन भी सांसदों के उस समूह में शामिल हो गए हैं, जिसने कांग्रेस नेतृत्व से अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का आग्रह किया है।

मैक्केन ने सीनेट में भारत पर एक बड़े संबोधन में कहा, जब प्रधानमंत्री वाशिंगटन आएंगे, तो मैं कांग्रेस नेताओं से आग्रह करूंगा कि वे उन्हें कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करें। एरिजोना के सीनेटर, मोदी और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से मिलने अगले हफ्ते भारत का दौरा करेंगे।

पिछले हफ्ते, दो शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोहनर से आग्रह किया था कि वह मोदी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करें।

कांग्रेस सदस्य एवं सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष ईड रॉयस तथा कांग्रेस सदस्य जॉर्ज होल्डिंग ने सदन के अध्यक्ष जॉन बोहनर को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि कांग्रेस के संयुक्त सत्र में मोदी का संबोधन कराया जाए।

मैक्केन ने कहा, मैं इससे शानदार दृश्य की कल्पना नहीं कर सकता कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का निर्वाचित नेता विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करे। उन्होंने कहा, जब हम अपनी रणनीतिक भागीदारी को भारत के साथ अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं तो अमेरिकी नेताओं के लिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि वे व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंच बनाएं, खासकर हालिया इतिहास के मद्देनजर। मैक्केन ने कहा कि इसीलिए मैं अगले हफ्ते भारत यात्रा पर जा रहा हूं और इसीलिए मैं प्रसन्न हूं कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री को वाशिंगटन आने का आमंत्रण दिया। मेरी इच्छा थी कि वे इस आमंत्रण को और भी पहले दे देते, लेकिन फिर भी यह सकारात्मक है। मोदी के सितंबर में अमेरिका आने की उम्मीद है।

मैक्केन ने अपने भाषण में कहा कि दक्षिण एशिया और इससे परे स्थिरता, स्वतंत्रता और समृद्धि को खतरा पैदा करने वाले चरमपंथ और आतंकवाद को खत्म करने के लिए मिलकर काम करने में भारत और अमेरिका के साझा हित हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉन मैक्केन, अमेरिकी कांग्रेस, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी का संबोधन, John McCain, Narendra Modi, US Congress Session
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com