विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

अभद्र टिप्पणियों के बाद जॉन मैक्केन ने डोनाल्ड ट्रंप से अपना समर्थन वापस लिया

अभद्र टिप्पणियों के बाद जॉन मैक्केन ने डोनाल्ड ट्रंप से अपना समर्थन वापस लिया
जॉन मैक्केन ने डोनाल्ड ट्रंप से अपना समर्थन औपचारिक रूप से वापस लिया
वॉशिंगटन: अमेरिका में साल 2008 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार रह चुके सीनेटर जॉन मैक्केन ने डोनाल्ड ट्रंप से अपना समर्थन वापस ले लिया है. ट्रंप की कथित ओछी टिप्पणियों के चलते मैक्केन ने अपना समर्थन औपचारिक रूप से वापस ले लिया है जिससे ट्रंप के व्हाइट हाउस अभियान को झटका लगा है. मैक्केन ने एक बयान में कहा है‘मैं हमारी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देना चाहता था. वह मेरी पसंद नहीं थे लेकिन पूर्व में दावेदार होने के नाते मैंने सोचा कि यह महत्वपूर्ण है कि मैं इस तथ्य का सम्मान करूं कि डोनाल्ड ट्रंप ने हमारी पार्टी के नियमों के अनुसार डेलिगेट्स का विश्वास बहुमत से जीता है.’ रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं की ओर से ट्रंप से समर्थन वापस लेने वालों में मैक्केन नया नाम हैं.

उन्होंने कहा कि लेकिन ट्रंप का इस हफ्ते का व्यवहार और महिलाओं के बारे में उनकी ओछी टिप्पणियां और यौन हमलों के बारे में शेखी बघारने वाली बात के सामने आने के बाद उनकी उम्मीदवारी को सशर्त समर्थन देना भी असंभव है. अपनी पत्नी का संदर्भ देते हुए मैक्केन ने कहा‘सिंडी और मैं डोनाल्ड ट्रंप को वोट नहीं देंगे. मैंने कभी भी डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को वोट नहीं दिया है और हम हिलेरी क्लिंटन को भी वोट नहीं देंगे. हम रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ऐसे उम्मीदवार को वोट देंगे जो राष्ट्रपति बनने के योग्य है.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, रिपब्लिकन पार्टी, डेमोक्रेट उम्मीदवार, हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रम्प, जॉन मैक्केन, American Presidential Election 2016, Republican Party, Democratic Party, Hilary Clinton, Donald Trump, John McCain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com