![अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सिख समुदाय को दी गुरु नानक जयंती पर शुभकामनाएं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सिख समुदाय को दी गुरु नानक जयंती पर शुभकामनाएं](https://c.ndtvimg.com/2021-11/hpp546qo_joe-biden-reuters_625x300_05_November_21.jpg?downsize=773:435)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ( Shri Guru Nanak Dev Ji) की 552वीं जयंती पर सिख समुदाय को शुभकामनाएं दीं और कहा कि समानता, शांति और सेवा के उनके दूरदर्शी संदेश आज उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने कि पांच सदी पहले थे. दुनियाभर में सिखों ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती मनाई. बाइडेन ने शुक्रवार को एक वक्तव्य में कहा, ‘‘जिल और मैं सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 552वीं जयंती के अवसर पर सिख समुदाय को शुभकामनाएं देते हैं. गुरु नानक द्वारा समानता, शांति और सेवा के बारे में दिए गए दूरदर्शी संदेश आज भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने कि पांच सदी पहले थे.''
ये भी पढ़ें- जो बाइडेन और शी चिनफिंग इस वर्ष के अंत में करेंगे शिखर बैठक : व्हाहट हाउस
जो बाइडेन ने कहा, ‘‘उन्होंने जो सीखें दीं उनमें सभी लोगों के लिए समान अधिकार और सम्मान, महिलाओं तथा लड़कियों के सशक्तीकरण, अंतर धार्मिक सहयोग और जरूरतमंदों की सेवा पर जोर दिया गया.''राष्ट्रपति ने कहा कि अपने धर्म के इन बुनियादी मूल्यों को अपनाकर सिख अमेरिका और पूरी दुनिया में समुदायों को मजबूत कर रहे हैं.
VIDEO: देव दीपावली! रोशनी से नहाए हैं वाराणसी के घाट
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं