विज्ञापन

जो बाइडेन और डोनाल्‍ड ट्रंप की व्‍हाइट हाउस में 13 नवंबर को होगी मुलाकात

अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) बुधवार को व्‍हाइट हाउस में राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से मुलाकात करेंगे.

जो बाइडेन और डोनाल्‍ड ट्रंप की व्‍हाइट हाउस में 13 नवंबर को होगी मुलाकात
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) बुधवार को व्‍हाइट हाउस में नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात करेंगे. राष्‍ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में पब्लिकन नेता की निर्णायक चुनावी जीत के बाद बाइडेन ने सत्ता के व्‍यवस्थित हस्‍तांतरण का वादा किया था. व्हाइट हाउस की ओर से शनिवार को कहा गया कि बाइडेन और ट्रंप ओवल ऑफिस में सुबह 11 बजे मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात उस वक्‍त हो रही है जब जनवरी में पूर्व राष्ट्रपति की सत्ता में वापसी की घड़ी नजदीक आ रही है. 

अमेरिका में 5 नवंबर के राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक वापसी की है, जिससे यह तय हो गया कि एक दशक से अधिक की अमेरिकी राजनीति पर उनकी दक्षिणपंथी राजनीति का प्रभाव है. 

ट्रंप की पिछली बार से बड़ी जीत 

आपराधिक दोषसिद्धि, पद पर रहते हुए दो महाभियोग और अपने पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ द्वारा फासीवादी बताए जाने के बावजूद 78 साल के ट्रंप ने पिछली बार की तुलना में बड़े अंतर से जीत हासिल की है. 

एग्जिट पोल बताते हैं कि मतदाताओं की सबसे बड़ी चिंता अर्थव्यवस्था और महंगाई बनी हुई है, जो बाइडेन शासन के दौरान कोविड महामारी के मद्देनजर बढ़ी है. 

एक अंतराल के बाद दूसरी बार दर्ज की जीत 

81 साल के बाइडेन इस उम्र में अपनी क्षमताओं को लेकर चिंताओं के बाद राष्‍ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो गए थे. उन्‍होंने चुनाव में जीत के बाद ट्रंप को बधाई देने के लिए फोन किया था. 

ऐतिहासिक चुनाव में ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया है. इसके साथ ही वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं. वह एक सदी से भी अधिक समय में एक अंतराल के बाद दो बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले दूसरे नेता बन गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com