एक ब्रिटिश चैरिटी (British charity) समूह ऐसे लोगों को ढूंढ रहा है जो अंटार्कटिका में पांच महीने बिताने के लिए तैयार हों और दुनिया के सबसे दूर-दराज के पोस्ट ऑफिस में काम कर सकें. Goudier Island (गोडियर आइलैंड) पर काम करने के लिए जिन कैंडिडेट्स को चुना जाएगा वो पोर्ट लॉकरॉय पोस्ट ऑफिस, म्यूज़ियम और गिफ्ट शॉप चलाएं. बीबीसी के अनुसार, कोरोना के बाद यह पहली बार होगा जह इस साइट को जनता के लिए खोला जाएगा. UK Antarctic Heritage Trust, नाम की चैरिटी इस बेस पर मौसम के हिसाब से पोस्टमास्टर भेजती है जिनकी जिम्मेदारी इस ऐतिहासिक बिल्डिंग और अंटार्कटिका की कलाकृतियों का रखरखाव करना होगा.
Dream of waking up & seeing Antarctica in all its glory? Penguins plodding around, the sun peeping over snow topped mountains. A job like no other. Join us & help protect Antarctica's heritage & conserve its precious environment. Apply by 25 April. https://t.co/NPSf6dKLdi pic.twitter.com/GmJYIq5w1m
— UK Antarctic Heritage Trust (@AntarcticHT) April 4, 2022
UKAHT ने ट्विटर पर लिखा है, " क्या आप अंटार्कटिका पर सुबह जगने और इसकी पूरी सुंदरता को देखने का सपना देखते हैं? आसपास पेंगुइन घूम रही होंगी और बर्फ से लदे पहाड़ों से सूरज झांक रहा होगा. इस जैसी नौकरी कोई और नहीं. आप ज्वाइन करें और अंटार्कटिका की विरासत की रक्षा करने और यहां का पर्यावरण बचाने में मदद करें. अप्रेल 25 इस पोस्ट के लिए एप्लाई करने की आखिरी तारीख है."
यूएसए टुडे के अनुसार, सफल होने वाले व्यक्ति को नवंबर 2022 से मार्च 2023 तक बेस पर रहने का मौका मिलेगा. यह अंटार्कटिका के लिए गर्मी के महीने होते हैं जब यहां तापमान सामान्य से अधिक होता है.
USA Today ने बताया कि इस पोस्ट ऑफिस को एक सीज़न में करीब 80,000 डाक आती हैं. स्टाफ मेंबर को ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे के लिए अपने कार्यकाल के आखिर में पेंगुइन और दूसरे जंगली जीवों की गणना करके भी बतानी होगी.
विकी इंगलिस, जिन्होंने पहले यहां बेस पर एक पोस्टमास्टर के तौर पर काम किया है, उन्होंने सीबीसी रेडियो को बताया कि यह नौकरी जीवन भर का अनुभव देने वाली है लेकिन यह कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है.
उन्होंने कहा, जब हम पहली बार पहुंचे तो हमें वहां पहुंचे के लिए बर्फ हटानी पड़ी. हमारे पास कोई फ्लश टॉयलेट या ऐसा कुछ नहीं था, कोई आधुनिक लक्ज़री नहीं थी, जिसकी हमें आदत है."
इस नौकरी के लिए एप्लाई करने वालों की सेहत अच्छी होनी चाहिए, उन्हें पर्यावरण का ज्ञान होना चाहिए और कम से कम में काम चलाने की जानकारी होनी चाहिए. पोर्ट लॉकरॉय ( Port Lockroy ) अंटार्कटिका पर पहला ब्रिटिश साइंटिफिक रिसर्च बेस था. यह 1944 से 1962 तक काम कर रहा था. इसके बाद 2006 में UKAHT ने इसे अपने अधिकार में ले लिया और तब से इसे एक संरक्षण की जगह और पर्यटकों के लिए चलाया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं