विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2015

अमेरिकी भारतीय लेखिका झुंपा लाहिड़ी को मिलेगा नेशनल ह्यूमैनिटीज़ मेडल

अमेरिकी भारतीय लेखिका झुंपा लाहिड़ी को मिलेगा नेशनल ह्यूमैनिटीज़ मेडल
झुंपा लाहिड़ी की फाइल तस्वीर
पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकीं भारतीय मूल की अमेरिकी लेखिका झुंपा लाहिड़ी को वर्ष 2014 के प्रतिष्ठित नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल के लिए चुना गया है। उन्हें यह मेडल अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रदान करेंगे।

व्हाइट हाउस ने कल बताया कि इस पुरस्कार के लिए 48 वर्षीय झुंपा का चयन मानव गाथा को विस्तार देने के लिए किया गया है।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, 'अपने लेखन के जरिए लाहिड़ी ने अलगाव और लगाव के भारतीय-अमेरिकी अनुभवों को खूबसूरती से गढ़ते हुए बयां किया है।  अन्य पुरस्कृत लोगों में इतिहासकार, लेखक, एक दार्शनिक, अध्येता, संरक्षणविद, खाद्य कार्यकर्ता और एक शिक्षाविद शामिल हैं।

10 सितंबर को व्हाइट हाउस में आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह में प्रथम महिला मिशेल ओबामा भी शिरकत करेंगी।

भारतीय मूल की अमेरिकी लेखिका
नेशनल एनडाउमेंट फॉर द ह्यूमैनिटीज, एनएचई के प्रमुख विलियम एडम्स ने कहा, 'एनएचई को मेडल प्राप्त करने वाले इन लोगों की सफलता का जश्न मनाने के लिए राष्ट्रपति ओबामा के साथ जुड़कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। झुंपा भारतीय मूल की अमेरिकी लेखिका हैं, जिनका असली नाम नीलांजना सुदेशना है। घर वाले उन्हें प्यार से झुंपा कहते हैं और वह इसी नाम का इस्तेमाल करती हैं।

लघु कहानियों के उनके पहले संग्रह 'इंटरप्रेटर ऑफ मैलेडीज' को वर्ष 2000 में काल्पनिक लेखन के वर्ग में पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया था। उनकी पुस्तक 'द लोलैंड' को मैन बुकर प्राइज के लिए नामित किया गया था।

फिलहाल वह प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में रचनात्मक लेखन की प्रोफेसर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलित्जर पुरस्कार, झुंपा लाहिड़ी, अमेरिकी, बराक ओबामा, Pulitzer Prize, Jhumpa Lahiri, America, Barak Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com