विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2015

जापान के पीएम शिंजो आबे आज पहुंचेंगे दिल्ली, गंगा आरती में भी लेंगे हिस्सा

जापान के पीएम शिंजो आबे आज पहुंचेंगे दिल्ली, गंगा आरती में भी लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जापानी पीएम शिंजो आबे की फाइल फोटो
नई दिल्ली: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे तीन दिन के भारत दौरे पर आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी सालाना शिखर वार्ता होगी।

बुलेट ट्रेन के लिए करार
सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन नेटवर्क के लिए 98,000 करोड़ रुपये के करार के साथ-साथ कई अहम समझौते होंगे। दोनों देशों के बीच बेहतर तालमेल बिठाने और विशेष रणनीतिक संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने पर ज़ोर होगा।

गंगा आरती में लेंगे हिस्सा
शिखर वार्ता के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री पिछले एक साल में लिए गए द्विपक्षीय फैसलों पर प्रगति की समीक्षा करेंगे। शिखर वार्ता के बाद शिंजो आबे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। जहां वह दसाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ होंगे।

पिछले साल टोक्यो में हुई शिखर वार्ता के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों का स्तर बढ़ाकर विशेष सामरिक और वैश्विक भागीदारी के स्तर पर ले जाने पर सहमति जताई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, शिंजो आबे, नरेंद्र मोदी, Japan, Shinzo Abe, Narendra Modi, Shinzo In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com