विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2023

जापान के Hokkaido में 6.1 तीव्रता वाला भूकंप आया, सूनामी की चेतावनी नहीं

जापान के तटीय शहर Kushiro और Nemuro भूकंप के झटके महसूस किए गए.

जापान के Hokkaido में 6.1 तीव्रता वाला भूकंप आया, सूनामी की चेतावनी नहीं
जापान:

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, शनिवार रात उत्तरी जापान के Hokkaido में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है. 

जापान के तटीय शहर Kushiro और Nemuro भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप के बाद सूनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. 

प्रमुख जापानी मीडिया संस्थानों ने किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की अभी कोई जानकारी रिपोर्ट नहीं की है.

USGS के मुताबिक, भूकंप रात 10:27 बजे (1327 GMT) करीब 43 किलोमीटर (27 मील) की गहराई में आया है.

पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके पर बोलते हुए एक विशेषज्ञ ने निवासियों को लगभग एक सप्ताह तक भूकंप को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com