विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

जापान ने नेताजी बोस की मौत की पुष्टि अमेरिका को कुछ हफ्तों के भीतर की : ब्रिटिश वेबसाइट

जापान ने नेताजी बोस की मौत की पुष्टि अमेरिका को कुछ हफ्तों के भीतर की : ब्रिटिश वेबसाइट
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की फाइल फोटो
लंदन: वर्ष 1945 में ताइवान में विमान दुर्घटना में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत के बारे में जापान ने कुछ हफ्तों के भीतर ही अमेरिका को सूचित कर दिया था. स्वतंत्रता सेनानी की मौत से जुड़ी सूचनाओं को लेकर शुरू की गई ब्रिटेन की एक वेबसाइट ने गुरुवार को इस बात का दावा किया.

बोसफाइल्स डॉट इंफो ने कहा है कि 1945 में जापान ने अमेरिका को अंतरिम रिपोर्ट के जरिये सूचित किया और वर्ष 1956 में अंतिम रिपोर्ट की प्रस्तावना भारत सरकार को सौंपी. तत्कालीन ब्रिटिश शासन में भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में मित्र देशों की सेना के कमांडर लार्ड लुईस माउंटबेटन ने जानकारी मांगी थी.

वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार जापान की सरकार ने कहा था कि बोस की मौत ताइहोकू (ताइपे का जापानी नाम) में ''एक विमान दुर्घटना'' में हुई थी.

हालिया जानकारी का श्रेय 91 वर्षीय गोविंद तलवालकर को दिया गया है, जो अमेरिका में रहते हैं और 'महाराष्ट्र टाइम्स' के पूर्व मुख्य संपादक हैं. उन्हें 23 दिसंबर, 2015 को ये दस्तावेज नेशनल डायट पार्लियामेंट लाइब्रेरी ऑफ जापान से मिला था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 97-2 मॉडल का जापानी बमवर्षक विमान बोस को लेकर दिन में एक बजे ताइहोकू एयरफील्ड पहुंचा था. इसमें कहा गया है कि तेल भरवाने के बाद विमान ने करीब दो बजे उड़ान भरी और 10 मीटर की ऊंचाई पर जाते ही उसमें तकनीकी गड़बड़ी हो गई और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेताजी सुभाष चंद्र बोस, जापान, नेताजी की मौत, अमेरिका, बोस फाइल्‍स, Netaji Subhash Chandra Bose, Japan, Netaji Death, America, Bose Files, Lord Mountbatten, लॉर्ड माउंटबेटन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com