विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2011

योशिहिको बनेंगे जापान के अगले प्रधानमंत्री

टोक्यो: जापान के वित्त मंत्री योशिहिको नोडा देश के अगले प्रधानमंत्री बनने की पूरी तैयारी में हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यह जानकारी सोमवार को दी। नोडा सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ जापान (डीपीजे) के सोमवार को हुए अध्यक्षीय चुनाव में अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्री बनरी काएडा को हराकर प्रधानमंत्री पद के दावेदार बने। 54 वर्षीय नोडा दो वर्ष पूर्व हुए आम चुनाव में भारी जीत के बाद डीपीजे के सत्ता में आने के बाद से इस पार्टी के तीसरे प्रधानमंत्री होंगे। इसके साथ ही वह पांच वर्ष के दौरान जापान के छठे प्रधानमंत्री बनेंगे। जापानी संसद के अधिक शक्ति सम्पन्न निचले सदन पर डीपीजे का नियंत्रण है। चुनाव में 392 वैध मतों में से नोडा को 215 मत मिले, जबकि पार्टी के सबसे बड़े गुट के नेता इचिरो ओजावा द्वारा समर्थित काएडा को 117 मत हासिल हुए। उल्लेखनीय है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री नाओतो कान ने शुक्रवार को डीपीजे प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। मंगलवार को कान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की सम्भावना है। वह 14 महीने से इस पद पर थे। विगत पांच वर्षों में प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्य सबसे लम्बा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योशिहिको, जापान, प्रधानमंत्री