विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2011

'बदलेगी नहीं पाकिस्तान की कश्मीर नीति'

जम्मू: एक शीर्ष भारतीय सैन्य अधिकारी ने यहां सोमवार को कहा कि पाकिस्तान की आंतरिक स्थिति उस देश को जम्मू एवं कश्मीर मुद्दे पर अपनी नीति में बदलाव नहीं लाने देगी। वह आतंकवादियों को लगातार भारत में भेज रहा है। भारतीय सेना के 16वें कोर के जनरल ऑफिसर कामांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एनपी नेहरा ने यहां 'मैपिंग पाकिस्तान' विषय पर एक सेमिनार का उद्घाटन करते हुए कहा, "पाकिस्तान की आंतरिक स्थिति चाहे जैसा भी हो, वह अपनी कश्मीर नीति में बदलाव नहीं लाएगा।" बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 'लगातार घुसपैठ करा रहा है। वह सीमापार से आतंकवादियों को भेज रहा है, लेकिन सेना सतर्क है और उनके प्रयासों को विफल करने के लिए दिन-रात एक किए हुई है'। उल्लेखनीय है कि जेनरल नेहरा के अधीनस्थ जवान भारत और पाकिस्तान के बीच बंटे कश्मीर की सरजमीं पर बनी नियंत्रण रेखा के लगभग 400 किलोमीटर हिस्से की चौकसी कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, कश्मीर, नीति