विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2021

NASA ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप को अंतरिक्ष के लिए किया रवाना

फ्रेंच गुएना के कौरौ स्पेस सेंटर से एरियन 5 रॉकेट टेलीस्कोप को लेकर रवाना हुआ. इस बनाने  में अरबों डॉलर खर्च हुए हैं.

NASA ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप को अंतरिक्ष के लिए किया रवाना
नासा ने james webb space telescope को किया अंतरिक्ष में भेजा
कौरू:

दुनिया का सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप शनिवार को अंतरिक्ष में स्थापित होने के लिए रवाना हो गया. यह टेलीस्कोप पृथ्वी से 1.5 मिलियन किलोमीटर (930,000 मील) की दूरी पर अंतरिक्ष में स्थापित होगा. इस बनाने  में लंबा वक्त लगा और अरबों डॉलर खर्च हुए. फ्रेंच गुएना के कौरौ स्पेस सेंटर से एरियन 5 रॉकेट टेलीस्कोप को लेकर रवाना हुआ. इसका नाम जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ( James Webb Space Telescope) है. 

नासा के वैज्ञानिक मिशनों के हेड थॉमस ज़ुर्बुचेन ( Thomas Zurbuchen) ने कहा, "क्या अद्भुत दिन है. यह वास्तव में क्रिसमस है.  इस टेलीस्कोप को यूरोपीय और कनाडाई स्पेस एजेंसी ईएसए और एसीएस के साथ मिलकर तैयार किया गया है. 

बृहस्‍पति के चंद्रमा से आ रही आवाज, Nasa के Juno एयरक्राफ्ट ने किया रिकॉर्ड

ESA चीफ जोसेफ असचबैकर ( Josef Aschbacher) ने कहा कि वह "यह कहते हुए बहुत खुश हैं कि हमने स्पेसक्रॉफ्ट को बहुत सटीक रूप से ऑर्बिट में डिलिवर किया है. एरियन 5 ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. ' बता दें कि इस टेलिस्कॉप की मदद से वैज्ञानिकों को सौर मंडल से परे ब्रह्मांड और पृथ्वी जैसे ग्रहों की उत्पत्ति के बारे में अधिक समझने में मदद मिलेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com