विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2011

संपत्ति से जैक्सन के बच्चों को मिलेंगे तीन करोड़ डॉलर

लॉस एंजिलिस: किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन की संपत्ति की देखभाल करने वालों ने जैक्सन की मां कैथराइन और उसके तीन बच्चों को तीन करोड़ डॉलर की राशि दान करने के लिए अदालत से अनुमति मांगी है। टीएमजेड ऑनलाइन ने खबर दी है कि अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक, संपत्ति की देखभाल करने वाले जॉन ब्रांसा और जॉन मैकक्लेन ने माइकल जैक्सन ट्रस्ट को कोष उपलब्ध कराने के लिए अदालत से अनुमति मांगी है। इस ट्रस्ट को कोष मिलने से जैक्सन की मां कैथराइन तथा उनके तीन बच्चों प्रिंस माइकल (14), पेरिस (13) और ब्लैंकेट (9) को लाभ पहुंच सके। इस मामले में न्यायालाय में सुनवाई 28 सितंबर हो होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइकल जैक्सन, बच्चा, संपत्ति, दान