विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 14, 2022

एक साथ जन्मे नौ बच्चों के बचने का बना रिकॉर्ड...साल भर बाद घर लौटी मां...सरकार ने ऐसे की थी मदद

माली की स्वास्थ्य मंत्री दिमिनाटो सांगारे ने कहा, नौ बच्चों के सुरक्षित बचने का रिकॉर्ड पहली बार बना है, यह हमारे लिए गर्व की बात है." 

Read Time: 2 mins
एक साथ जन्मे नौ बच्चों के बचने का बना रिकॉर्ड...साल भर बाद घर लौटी मां...सरकार ने ऐसे की थी मदद
इस सीजेरियन सेक्शन ऑपरेशन में 10 डॉक्टर और 25 पैरामैडिक लगे थे

माली की स्वास्थ्य मंत्री दिमिनाटो सांगारे (Dieminatou Sangare ) ने AFP को बताया कि पिछले साल, मोरोक्को में नौ बच्चों को जन्म देने वाली मां घर वापस लौट आई है.  उन्होंने एक संदेश में कहा, उन सभी को स्वस्थ्य देख कर हमें खुशी और संतोष है. मां और बच्चे अब ठीक हैं और सुरक्षित और अच्छे से माली पहुंच गए हैं." सांगारे ने राजधानी बामाको में नौ बच्चों के साथ, दोनों मां-बाप का स्वागत करती तस्वीर फेसबुक पर दिखाई है. माली के उत्तरी शहर टिंबकटू की हलीमा सिसे ने मई 2021 में कासाब्लांका में पांच लड़कियों और चार लड़कों को  जन्म दिया था.    

माली की सरकार उसे शहर के ऐन बोर्जा क्लिनिक हवाई मार्ग से लेकर आई थी. यहां कई बच्चों के जन्म के बाद के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं थीं. डॉक्टर्स को मां और बच्चों की जान की चिंता थी. क्योंकि यहां बेहद प्रिमेच्योर बच्चों की खतरे भरे डिलीवरी होनी थी.  

वह 25 हफ्तों की गर्भवती थी जब उसे एडमिट किया गया और मेडिकल स्टाफ ने 30 हफ्ते तक उसके गर्भ को बनाए रखा.  

सीज़ेरियन सेक्शन डिलीवरी में सभी बच्चे सुरक्षित निकले...इस ऑपरेशन में 10 डॉक्टर और 25 पैरामैडिक लगे थे.  हर बच्चे का 500 ग्राम से 1 किलो वजन था. लेकिन उन्हें स्पेशलिस्ट केयर के लिए मोरोक्को में रहने की ज़रूरत थी.  

इससे पहले एक साथ जन्मे बच्चों के बचने का वेरिफाइड वर्ल्ड रिकॉर्ड आठ था. साल 2009 में 33 साल की अमेरिकी महिला "ऑक्टोमम" नाड्या सुलेमान ने इन बच्चों को जन्म दिया था. माली की स्वास्थ्य मंत्री दिमिनाटो सांगारे ने कहा, नौ बच्चों के सुरक्षित बचने का रिकॉर्ड पहली बार बना है, यह हमारे लिए गर्व की बात है." 

उन्होंने कहा कि, "सरकार ने बच्चों की मां की मदद करने के वादे का सम्मान किया". उन्होंने मोरोक्को की मेडिकल टीम का भी धन्यवाद दिया.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने खिलाफ नस्ली टिप्पणी को लेकर दुखी और नाराज
एक साथ जन्मे नौ बच्चों के बचने का बना रिकॉर्ड...साल भर बाद घर लौटी मां...सरकार ने ऐसे की थी मदद
भारत-ईरान की बढ़ी दोस्ती और चाबहार डील, जानें रईसी का जाना भारत के लिए कितना बड़ा झटका है
Next Article
भारत-ईरान की बढ़ी दोस्ती और चाबहार डील, जानें रईसी का जाना भारत के लिए कितना बड़ा झटका है
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;