विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2014

नौसैनिकों पर भारत का फैसला ‘इटली की दृढ़ता का परिणाम’ : इटली

रोम:

भारत के दो मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी मरीन पर कड़े एसयूए कानून के तहत मुकदमा नहीं चलाने के भारत के फैसले के कुछ घंटे बाद प्रतिक्रिया देते हुए इटली ने आज कहा कि यह इटली के अधिकारियों की दृढ़ता का परिणाम है।

इटली के प्रधानमंत्री मात्तेओ रेंजी ने नौसैनिकों पर एक कार्यबल की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा, आतंकवाद निरोधक कानून लागू नहीं करने का फैसला इटली के अधिकारियों की दृढ़ता का नतीजा है। रेंजी के हवाले से इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए ने खबर दी।

इस बीच यूरोपीय संसद के स्पीकर मार्टिन शुज ने आज कहा कि भारत को मरीन के मामले में अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इटली, भारतीय मछुआरों की हत्या, इटली के नौसैनिक, Italy, India, Marine Charges
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com