विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2013

इतालवी विदेश मंत्री ने मरीन मुद्दे पर दिया इस्तीफा

इतालवी विदेश मंत्री ने मरीन मुद्दे पर दिया इस्तीफा
इटली के विदेश मंत्री जूलियो टैरेजी ने भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी मरीन को भारत भेजने के विषय पर सरकार के रुख में परिवर्तन का विरोध करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

टैरेजी का इस्तीफा देने का यह फैसला दोनों मरीन- मैस्सिमिलियानो लातोर और साल्वातोर गिरोने को नहीं भेजने के अपने पिछले निर्णय को इटली सरकार द्वारा पलटने के चार दिन बाद आया है। दोनों पर पिछले साल फरवरी में केरल तट से दूर समुद्र में दो भारतीय मछुआरों की हत्या को लेकर हत्यारोप है।

पहले इटली दोनों मरीन को वापस भेजने के आश्वासन से मुकर गया था लेकिन बाद में जब भारत सरकार और वहां की शीर्ष अदालत ने दबाव बढ़ाया और भारत सरकार ने रोम के साथ संबंध घटाने की चेतावनी दी तब वह अपने रुख से पीछे हटा। इतालवी संवाद समिति एएनएसए के अनुसार 66 वर्षीय टैरेजी ने संसद में अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘मरीन को भारत वापस भेजने के फैसले से उत्पन्न विवाद के सिलसिले में मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मैंने जो बात कही थी, उसका इस फैसले पर कोई असर नहीं है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इतालवी विदेश मंत्री, मरीन मुद्दा, इस्तीफा, Italy Foreign Minister, Return Of Marines To India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com