विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2017

सुनील गावस्कर ने कसा तंज - अगर कप्तान ही बॉस है तो कोच की क्या जरूरत?

अनिल कुंबले के टीम इंडिया के कोच के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद उठा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.

सुनील गावस्कर ने कसा तंज - अगर कप्तान ही बॉस है तो कोच की क्या जरूरत?
सुनील गावस्कर ने कहा कि हमें विराट कोहली की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है....
नई दिल्ली: अनिल कुंबले के टीम इंडिया के कोच के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद उठा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. कुंबले ने एक ट्वीट करके अपने इस्तीफे का कारण बताते हुए कोहली से मनमुटाव होने की बात स्वीकार की थी. उधर, अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद टीम इंडिया में कोच और कप्तान के कद और उसके रोल को लेकर बहस तेज हो गई है. वैसे भारतीय क्रिकेट के लिए ये मुद्दा नया नहीं है. इससे पहले ग्रेग चैपल-गांगुली के अलावा जॉन राइट और टीम (वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे खिलाड़ी) के बीच हुए विवादों की यादें भी ताजा हो गई हैं.  

NDTV से ख़ास बात करते हुए पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि शायद यह भी हो सकता है कि अनिल कुंबले ने जिस तरह से मैच फीस बढ़ाने के लेकर अपना रुख दिखाया, उससे हो सकता है कि बोर्ड उससे नाराज हो. लेकिन मुद्दा यही है कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने अगर कुंबले से कहा है कि कप्तान को आपसे समस्या तो यह बहुत ही निराशाजनक है. बोर्ड को अगर लगता है कि कप्तान ही बॉस है तो कोच की जरूरत नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि सलाहकार समिति के सुझावों की क्या अहमियत है.

उन्होंने कहा कि टीम को तैयार करने का श्रेय कोच को जाता है. ऐसे में कुंबले के काम की शिकायत नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि अगर कुंबले से जुड़ी समस्या को विराट विस्तार से बताएं तो टीम इंडिया और क्रिकेट के लिए बेहतर रहेगा ताकि आने वाले भविष्य में इन गलतियों को न दोहराया जा सके.

विदेशी कोच के सवाल पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ी कम खेलने वाला कोच चाहते हैं. खिलाड़ी कम अनुभव वाले खिलाड़ियों को कोच के रूप में देखना चाहते हैं. कुंबले के इस्तीफे को अपमान करार देते हुए पूर्व कप्तान गावस्कर ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो कोई भी वरिष्ठ खिलाड़ी टीम इंडिया का कोच नहीं बनना चाहेगा.   
  

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Team India, टीम इंडिया, Anil Kumble, अनिल कुंबले, Anil Kumble Resignation, अनिल कुंबले का इस्तीफा, Sunil Gavaskar, सुनील गावस्कर, Virat Kohli, विराट कोहली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com