विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2017

मणिपुर में इबोबी सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

मणिपुर में इबोबी सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया
मणिपुर के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया.
इंफाल: मणिपुर में ओ इबोबी सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कहा था कि सिंह के इस्तीफा देने तक वह नई सरकार के गठन की प्रक्रिया आरंभ नहीं कर सकती. उप मुख्यमंत्री गायखंगम ने बताया कि सिंह ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है.

इससे पहले इबोबी सिंह ने कहा था कि राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया का रास्ता बनाने के लिए वह कल तक अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. हाल ही राज्य विधानसभा के लिए हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. नजमा हेपतुल्ला ने कहा था कि वह तभी नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर सकती हैं जब मौजूदा मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दे दें.

इबोबी सिंह हालांकि दलील दे रहे थे कि कांग्रेस हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है और सरकार गठन के लिए पहला मौका उन्हें मिलना चाहिए. सिंह ने कहा, ‘‘मैं शक्ति परीक्षण के लिए तैयार हूं क्योंकि मेरे साथ आंकड़े हैं.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मणिपुर, Manipur, मुख्यमंत्री इबोबी सिंह, CM Ibobi Singh, इस्तीफा, Resignation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com