लाहौर:
क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान ने दावा किया है कि पाकिस्तान में 11 मई को आम चुनाव के पहले पंजाब में एक चुनावी रैली के दौरान उनकी हत्या की साजिश रची गई थी।
खान ने सोमवार को कहा, ‘‘सरकार ने मुझे 11 मई को चुनावों के पहले सूचित किया था कि जीटी रोड पर एक चुनानी रैली में मेरी हत्या के लिए योजना बनाई गई है।’’ खान अपने निवास पर पत्रकारों के एक समूह से बातचीत कर रहे थे।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने इस साजिश के बारे में और ब्यौरा नहीं दिया। उन्होंने उन लोगों की पहचान भी नहीं बताई कि इसके पीछे कौन लोग थे।
60 वर्षीय इमरान 7 मई को लाहौर में एक चुनावी सभा में गिरने से घायल हो गए थे और वह अब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं।
डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और खान इन दिनों घर पर ही रह रहे हैं। उन्होंने अभी तक संसद की सदस्यता की शपथ भी नहीं ली है।
स्वतंत्र न्यायपालिका के मुखर समर्थक खान ने कहा कि हालिया चुनाव में न्यायपालिका और चुनाव आयोग की भूमिका से उन्हें निराशा हुई है।
खान ने सोमवार को कहा, ‘‘सरकार ने मुझे 11 मई को चुनावों के पहले सूचित किया था कि जीटी रोड पर एक चुनानी रैली में मेरी हत्या के लिए योजना बनाई गई है।’’ खान अपने निवास पर पत्रकारों के एक समूह से बातचीत कर रहे थे।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने इस साजिश के बारे में और ब्यौरा नहीं दिया। उन्होंने उन लोगों की पहचान भी नहीं बताई कि इसके पीछे कौन लोग थे।
60 वर्षीय इमरान 7 मई को लाहौर में एक चुनावी सभा में गिरने से घायल हो गए थे और वह अब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं।
डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और खान इन दिनों घर पर ही रह रहे हैं। उन्होंने अभी तक संसद की सदस्यता की शपथ भी नहीं ली है।
स्वतंत्र न्यायपालिका के मुखर समर्थक खान ने कहा कि हालिया चुनाव में न्यायपालिका और चुनाव आयोग की भूमिका से उन्हें निराशा हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं