आईटी सर्विस फर्म एक्सेंचर 19,000 नौकरियां खत्म करेगी, प्रॉफिट में कमी आने का पूर्वानुमान

मंदी को लेकर सतर्क आईटी उद्योग अपने बजट में कटौती कर रहे हैं, कंपनी एक्सचेंजर ने गुरुवार को अपनी सालाना रेवेन्यू ग्रोथ और प्रॉफिट के पूर्वानुमानों को कम कर दिया

आईटी सर्विस फर्म एक्सेंचर 19,000 नौकरियां खत्म करेगी, प्रॉफिट में कमी आने का पूर्वानुमान

प्रतीकात्मक फोटो.

एक्सेंचर ( Accenture Plc) ने गुरुवार को कहा कि वह लगभग 19,000 नौकरियों में कटौती करेगी और अपने सालाना रेवेन्यू और प्रॉफिट के अनुमानों को कम करेगी. यह नया संकेत है जिससे स्पष्ट हो कहा है कि दुनिया के बिगड़ता आर्थिक दृष्टिकोण के चलते आईटी सेवाओं पर कॉर्पोरेट खर्च को कम किया जा रहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.  

मंदी से सतर्क तकनीकी उद्योग बजट में कटौती कर रहे हैं. इसी चिंता के बीच कंपनी ने गुरुवार को अपनी सालाना रेवेन्यू ग्रोथ और प्रॉफिट के पूर्वानुमानों को भी कम कर दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी को अब उम्मीद है कि सालाना रेवेन्यू ग्रोथ स्थानीय मुद्रा में 8 प्रतिशत से 10 प्रतिशत की सीमा में होगी, जबकि पहले इसको लेकर 8 प्रतिशत से 11 प्रतिशत की उम्मीद थी.