विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2013

पाकिस्तान से वार्ता का यह उचित समय नहीं : खुर्शीद

पाकिस्तान से वार्ता का यह उचित समय नहीं : खुर्शीद
सलमान खुर्शीद का फाइल फोटो
नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि नियंत्रण रेखा पर हाल की घटनाएं अवांछित और अत्यंत दुखद हैं, पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य होने के लिए ये घटनाएं सकारात्मक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हर कोई पाकिस्तान के साथ राजनीतिक वार्ता की उम्मीद कर रहा है। उन्होंने कहा, "लेकिन मैं यह एकदम साफ करना चाहूंगा कि हम उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं जहां वार्ता बहाल की जा सके।"

ब्रुनेई और जकार्ता की यात्रा से प्रधानमंत्री के साथ लौटने पर उन्होंने संवाददताओं से कहा, "यद्यपि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की पिछले महीने (न्यूयार्क) मुलाकात हुई थी, फिर भी हम उस स्तर पर नहीं पहुंच पाए हैं जहां हम वार्ता बहाली के लिए तिथि समय तय कर सकें। राजनीतिक स्तर की वार्ता कब होगी यह अभी तक साफ नहीं है।"

विदेश मंत्री यह पूछे जाने पर कि नियंत्रण रेखा पर हुई हाल की घटनाओं ने वार्ता प्रक्रिया पर प्रभाव डाला है, के जवाब में यह कहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खुर्शीद, पाकिस्तान से बातचीत, भारत-पाक संबंध, Indo-Pak Relations, Salman Khursheed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com