विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2013

यौन दुर्व्यहार के दोषी इजरायली ने अपनाया भारतीय बच्ची को : रिपोर्ट

यरुशेलम: बच्चों के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार के दोषी एक इजरायली शख्स को भारत में एक सरोगेट मां के साथ करार के जरिये चार साल की एक भारतीय बच्ची के देखभाल का अधिकार मिला है।

'जूइस क्रॉनिकल' की खबरों के मुताबिक, सरोगेट भारतीय मां के साथ एक करार के आधार पर इस शख्स को कानूनी तरीके से यह अधिकार मिला है। वर्तमान कानूनों के तहत इजरायली प्रशासन को उससे लड़की को अलग करने का अधिकार नहीं है।

खबर के मुताबिक, बच्चों के अधिकार के लिए काम करने वाला एनजीओ इजरायल नेशनल कांउसिल फॉर द चाइल्ड (एनसीसी) की एक स्वतंत्र जांच के मुताबिक इस शख्स को अपनी निगरानी अवधि में छोटे बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार के लिए डेढ़ साल जेल में रहना पड़ा था। उसने इस तरह की हरकत कई बार की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यौन दुर्व्यवहार, इजरायल, बाल यौन अपराधी, सरोगेसी, बिन ब्याही मां, Israel Adoption, Paedophile, Child Sex Abuser, Surrogacy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com