विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच समझौते की उम्मीदें खत्म होने का खतरा : बान की-मून

इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच समझौते की उम्मीदें खत्म होने का खतरा : बान की-मून
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने कहा है कि इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच के समझौते की संभावनाओं के खत्म होने के खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह स्पष्ट करना होगा कि वह दोनों देशों के बीच शांति वार्ता के लिए प्रतिबद्ध है.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के रूप में बान का 10 वर्ष का कार्यकाल एक महीने में समाप्त होने जा रहा है. बान ने संघर्ष को लेकर 193-सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक बैठक से पहले जारी एक बयान में कहा कि समझौते के लिए बातचीत करने के दो असफल प्रयास समेत हाल के वर्षों की घटनाओं और सशस्त्र संघर्ष ने फिलिस्तीन और इस्राइल को समान रूप से निराश और हताश किया है.

संयुक्त राष्ट्र के वार्षिक 'फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता के अंतरराष्ट्रीय दिवस' पर महासभा की बैठक आयोजित की गई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र, बान की मून, इस्राइल फिलिस्तीन संघर्ष, United Nation, Ban Ki Moon, Israel Palestine Conflict
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com