विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2021

कैंसर रोगियों को दवाइयां पहुंचाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल करेगा इजराइल

रोनेन लोबस्टिन ने बताया, ‘‘यह बहुत उत्साहजनक है कि हम दवा पहुंचाने के लिए इंसान की जगह रोबोट का इस्तेमाल करेंगे जिससे समय की बचत होगी.’’

कैंसर रोगियों को दवाइयां पहुंचाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल करेगा इजराइल
इजराइली अस्पताल कैंसर के मरीजों को दवा पहुंचाने के लिए तैनात करेंगे रोबोट
येरुशलम:

 इजराइल के सबसे बड़े अस्पताल का कैंसर विज्ञान विभाग जल्द ही मरीजों को दवा पहुंचाने के लिए रोबोट तैनात करेगा. एक मीडिया रिपोर्ट से शुक्रवार को यह जानकारी मिली.ये रोबोट इस कार्य के लिए सुरंग, नियमित गलियारा और लिफ्ट तक का इस्तेमाल करने में निपुण हैं. ‘

द टाइम्स ऑफ इजराइल' की खबर के मुताबिक -अगले महीने से जब शीबा मेडिकल सेंटर के ऑन्कोलॉजी विभाग को कैंसर की दवाई की जरूरत होगी तो इजराइल में निर्मित ये रोबोट इन दवाइयों को सीधे उस नर्स तक पहुंचाएंगे, जिन्होंने इस दवाई की मांग की है. इस तरह समय बचाकर ये रोबोट मरीजों की जान बचाने में मदद करेंगे. 

अस्पताल को उम्मीद है कि धीरे-धीरे ये इस तंत्र का विकास करेंगे और फिर सभी विभागों में इस उद्देश्य‌ के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जा सकेगा. शीबा में ‘क्लिनिकल फार्माकोलॉजी' के निदेशक रोनेन लोबस्टिन ने बताया, ‘‘यह बहुत उत्साहजनक है कि हम दवा पहुंचाने के लिए इंसान की जगह रोबोट का इस्तेमाल करेंगे जिससे समय की बचत होगी.''रिपोर्ट में बताया गया कि इजराइल की स्टार्टअप कंपनी ‘सीमलेस विजन' पहली बार रोबोट तैनात करेगी और इस कंपनी को उम्मीद है कि इस संबंध में उनके पास अंतरराष्ट्रीय ग्राहक भी आएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: